Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Mar, 2025 11:31 PM

इंदौर में चेन लूट के मामले में दो लोग गिरफ्तार
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों मॉर्निंग वॉक पर जा रही एक महिला के साथ दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लूटी गई चेन बरामद की है। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के संचार नगर का है। जहाँ एक महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुँचे और महिला के गले से चेन झपटकर फ़रार हो गए।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू की थी। तभी CCTV कैमरे में बदमाश दिखाई दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ़्तार किया। इस मामले में एडिशनल DCP अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना प्रभारी की टीम ने जाँच करते हुए रवि और मनोज नाम के दो बदमाश को गिरफ़्तार किया है।
अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि मनोज मूर्ति बनाने का काम करता है और उसे पैसे की ज़रूरत थी तो उसने रवि के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। रवि पर कई अपराध दर्ज हैं पुलिस अब दोनों ही आरोपियों से अन्य घटनाओं के मामले में पूछताछ करने में जुटी है।