Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jul, 2025 01:15 PM

नर्मदापुरम जिले में पिपरिया स्टेशन के पास बुधवार की शाम को एक युवक और युवती ज्ञान गंगा एक्सप्रेस के सामने कूद गए
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पिपरिया स्टेशन के पास बुधवार की शाम को एक युवक और युवती ज्ञान गंगा एक्सप्रेस के सामने कूद गए। घटना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जांच में पता चला कि दोनों जीजा और साली थे।
स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञान गंगा एक्सप्रेस के लोको पायलट ने युवक और युवती को ट्रेन के सामने कूदते हुए देखा और तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवक के पास से मिले दस्तावेज के आधार पर पता चला है कि उसका नाम राहुल है जो धुआवाड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। दोनों ने आत्महत्या क्यों की है इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।