Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Jul, 2024 03:50 PM
ग्वालियर जिले में झांसी रोड़ क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में झांसी रोड़ क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है,घटना रविवार की है। लोगों ने दो युवकों को रेलवे ट्रैक के पास पड़े हुए देखा इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक सेल्फी ले रहे थे। उस समय यह हादसा हो गया। लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है, निखिल सोनी नाम का युवक शिवपुरी जिले का रहने वाला था और ग्वालियर में झांसी रोड़ क्षेत्र में नहर वाली माता मंदिर रोड़ पर किराए पर कमरा लेकर रह रहा था।
दोनों युवकों में थी खास दोस्ती, किराए पर कमरा लेकर कर रहे थे पढ़ाई
वह यहां पर पढ़ाई कर रहा था। इसके साथ ही सत्येंद्र गुर्जर नहर वाली माता मंदिर रोड़ पर कुछ महीनों से रह रहा है। दोनों खास दोस्त थे सुबह दोनों घूमने के लिए निकले थे। जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और यहां पर ट्रेन की चपेट में आ गए सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन निखिल को अस्पताल ले जाया गया यहां पर उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने युवकों के परिजनों को दी सूचना
पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झांसी रोड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि दोनों युवक सेल्फी ले रहे थे उस समय यह घटना हुई है फिलहाल पुलिस हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।