Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Aug, 2024 12:45 PM
भिंड जिले के गोरमी कस्बे में जर्जर मकान के हिस्से गिरने के दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोरमी कस्बे में जर्जर मकान के हिस्से गिरने के दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई तो दो घायल हुए है, घायलों को गोरमी के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको घर भेज दिया गया है, जानकारी के अनुसार, गोरमी नगर के वार्ड क्रमांक-7 यादव मोहल्ले में रहने वाले रामवीर यादव के मकान के ऊपरी हिस्से के छज्जे पर बना शौचालय अचानक गिर गया, जिसमें शौच के लिए गई हुई उनकी पत्नी कलावती की मलबे के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी घटना गोरमी नगर के ही वार्ड क्रमांक-3 में सामने आई जहां पर पूर्व नगर परिषद गोरमी के अध्यक्ष प्रेम सिंह सखवार के घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसमें रास्ते से गुजर रहे तीन किशोर अरविंद, धीरू और अभिषेक मलवे के नीचे दब गए।
जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन फ़ानन में तीनों को बाहर निकाला और गोरमी चिकित्सालय पहुंचाया जहां अभिषेक की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया था ग्वालियर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, पुलिस ने दोनों घटनाओं में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।