Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Aug, 2024 10:24 AM
महाकाल मंदिर में आज भक्तों की कतार लगी हुई है
उज्जैन। महाकाल मंदिर में आज भक्तों की कतार लगी हुई है, आपको बता दें कि आज सावन का तीसरा सोमवार है और उज्जैन शिवमय में है राजाधिराज महाकाल प्रजा का हाल जानने के लिए शाम को 4:00 बजे निकलेंगे सवारी में महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर तो हाथी पर मनमहेश के रूप में विराजित होंगे। उज्जैन में सवारी से पहले शक्ति पथ पर दोपहर को 12 बजे 1500 डमरु वादक एक साथ 10 मिनट तक डमरू बजाएंगे।
इस दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी और विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा, इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मौजूद रहेंगे। इसके बाद सवारी में महाकाल मंदिर से शिप्रा तक चलेंगे, पालकी पूजन भी करेंगे महाकाल की भस्म आरती के लिए रविवार - सोमवार की रात 2:30 बजे मंदिर के पट खोले गए।
भस्म आरती के दौरान आभूषणों और भांग चंदन, सूखे मेवा से बाबा का राजास्वरूप दिव्य श्रृंगार किया गया 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु भस्म आरती में पहुंचे थे। मंदिर में बाबा के दर्शन का सिलसिला रात 10:30 बजे तक चलेगा मंदिर प्रशासन को उम्मीद है कि 3 लाख से ज्यादा भक्त सोमवार को महाकाल के दर्शन करने के लिए आ सकते हैं।