lakha banjara lake case: दिल्ली की अश्वत्थ इंफ्राटेक कंपनी वेंडरों का नहीं कर रही भुगतान, आत्मदाह करने की धमकी दी

Edited By Devendra Singh, Updated: 14 Aug, 2022 01:36 PM

vendors protest against ashwath infratech company for payment

वेंडरों का कहना है कि कंपनी को हमने जेसीबी और डंपर किराए पर उपलब्ध कराए थे। जिसका भुगतान कंपनी ने नहीं किया है। वेंडरों (vendors) ने भुगतान न होने की स्थिति में आत्मदाह करने तक की धमकी दी है।

सागर (देवेन्द्र कश्यप): सागर स्मार्ट सिटी (sagar smart city) की ओर से कराए जा रहे लाखा बंजारा झील (lakha banjara lake) की सफाई का काम विवादों में घिर गया है। दिल्ली की (Ashwath Infratech Companyमें स्थानीय वेंडरों ने डेरा जमा रखा है। वेंडरों का कहना है कि कंपनी को हमने जेसीबी और डंपर किराए पर उपलब्ध कराए थे। जिसका भुगतान कंपनी पर बकाया है। वेंडरों (vendors) ने भुगतान न होने की स्थिति में आत्मदाह करने तक की धमकी दी है। 

PunjabKesari

सरकार ने कंपनी को 59 करोड़ का भुगतान किया 

दरअसल दिल्ली की अश्वत्थ इंफ्राटेक कंपनी ने 92 करोड़ की लागत से सागर की प्रसिद्ध और विवादित लाखा बंजारा झील की सफाई का टेंडर अपने हाथों में लिया था। इस काम के लिए कंपनी ने स्थानीय जेसीबी और डंपर मालिकों से किराए पर वाहन और मशीन ली थी। जबकि सरकार ने मेहरबानी दिखाते हुए कंपनी को 59 करोड़ का भुगतान कर चुकी है। लेकिन वेंडरों का बकाया अभी तक बाकी है। 

PunjabKesari

वेंडरों ने आत्मदाह करने की धमकी दी 

अश्वत्थ इंफ्राटेक कंपनी के दफ्तर पर देर रात तक वेंडर आर पार की लड़ाई के मूड में हैं। पीड़ित वेंडरों को स्मार्ट सिटी (Smart city) की निर्माण एजेंसी अश्वत्थ इंफोटेक से वेंडरों को लगभग 5 करोड़ रुपये कंपनी से लेना है। लेकिन सरकार ने उनका भुगतान नहीं किया है। जेसीबी और डंपर मालिक अभिषेक प्यासी ने बताया कि मुझे 65 लाख कंपनी से लेना है। लेकिन कंपनी ने अभी तक राशि का भुगतान नहीं किया है। इसी तरह कंपनी ने सभी का भुगतान रोक रखा है। अभिषेक प्यासी ने आरोप लगाया कि 1 साल से कंपनी भुगतान को लेकर झूठा आश्वासन दे रही है। वेंडर अमित मोदी ने भी पीड़ा बताते हुए कहा कि 1.5 करोड़ का उन्हें राशि कंपनी से लेना है। वेंडर अमित मोदी ने चेतावनी दी है कि यदि अश्वत्थ कंपनी ने हमारा समय पर भुगतान नहीं किया तो हम आत्मदाह कर लेंगे। 

PunjabKesari

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!