Edited By meena, Updated: 01 Aug, 2024 04:07 PM
छतरपुर जिले में शासकीय स्कूल में क्लास रूम में टीचर के नींद में सोने का मामला सामने आया है...
छतरपुर ( राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में शासकीय स्कूल में क्लास रूम में टीचर के नींद में सोने का मामला सामने आया है। जहां उनका सोते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला जिले के राजनगर क्षेत्र के देवगांव के प्राइमरी स्कूल का है। जहां एक प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका (संध्या खरे) क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर नींद की झपकी लेती नजर आ रही हैं और आस-पास बच्चे बैठे हुए हैं। बच्चे मैडम से कुछ पूछने की चाह कर रहें हैं लेकिन डरे हुए हैं और शांत हैं कि कहीं मैडम की नींद नहीं टूट जाये, ऐसे में अगर मैडम को बच्चे नींद से जगा देंगे तो फिर बच्चो की खैर नहीं होगी और इसी डर से बच्चे शांत बैठे हुए हैं।
लोगों के आरोप हैं कि छतरपुर जिले के सरकारी विद्यालयों की स्थिति राम भरोसे है, क्योंकि जिन शिक्षकों की जिम्मेदारी बच्चों को पढ़ाने की है वही क्लास में नींद फरमा रहें हैं। तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे मैडम क्लास में टेंशन फ्री होकर बिंदास सो रही हैं।