Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Nov, 2024 05:05 PM
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के भांसी क्षेत्र में इन दिनों एक हिंसक जानवर ने आतंक मचा रखा है।
दंतेवाड़ा। (आजाद सक्सेना): छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के भांसी क्षेत्र में इन दिनों एक हिंसक जानवर ने आतंक मचा रखा है। इस हिंसक जानवर ने बीते एक सप्ताह में गांव की दो मवेशियों को अपना शिकार बनाया है। इन दोनों घटनाओं के बाद ग्रामीण ख़ौफ़ज़दा हैं,उन्होंने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी है।वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल नहीं जाने की अपील की है। वहीं इस जानवर की पतासाजी के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।
लेकिन अब तक उस जानवर के बारे में विभाग को कोई पुख़्ता जानकारी नहीं लग सकी है। ग्रामीणों के द्वारा बताए गए जगहों पर विभाग ने हिंसक जानवर के फुट प्रिंट भी लिए हैं। फ़िलहाल ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को जंगल की तरफ ले जाना बंद कर दिया है आपको बता दें कि ग्रामीणों को डर है की कहीं जंगली जानवर उन पर हमला न कर दे।