Edited By meena, Updated: 26 Sep, 2023 04:41 PM

आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक कांग्रेस भाजपा अपनी तैयारियों में जुटा है...
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक कांग्रेस भाजपा अपनी तैयारियों में जुटा है। कांग्रेस ने अपनी अभी कोई भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है तो भाजपा ने पहली लिस्ट में 42 तो दूसरी लिस्ट में 39 चौकाने वाले नामों पर मुहर लगाई है जिसमें 4 केंद्रीय मंत्री और 7 सांसद के नामों को घोषणा हुई है। प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में है क्योंकि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गृह जिला है और कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार के सांसद और वर्तमान में छिंदवाड़ा विधानसभा से विधायक है।
भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी होते हुए छिंदवाड़ा सीट से भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नाम की घोषणा हो चुकी है। खास बात यह कि उनको यह टिकट 3 बार विधायक रह चुके चंद्रभान की टिकट काटकर दी गई है। विवेक बंटी साहू उपचुनाव में कमलनाथ के सामने चुनाव लड़ चुके हैं। उस उपचुनाव में 90 हज़ार के करीब वोट बंटी साहू को मिले थे। वही दूसरी लिस्ट में परसिया से ज्योति डहेरिया तो जुन्नारदेव से नत्थन शाह के नाम की घोषणा हुई है। नत्थन शाह पूर्व विधायक भी रह चुके हैं।