मां ने 50 रु के लिए डांटा तो 500 रु चुराकर घर छोड़कर मुंबई भागी 3 बहनें, RPF ने बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा

Edited By meena, Updated: 05 Sep, 2022 06:43 PM

when mother scolded for rs 50 the girls ran away from home

बुरहानपुर जिले में एक अनूठा मामला देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली तीनों बहनों को मां ने 50 रूपए गुम हो जाने पर डाटा और चोरी करने का आरोप भी लगाया और साथ ही पिता से शिकायत कर डांट खिलाने का कहा जिससे आहत होकर तीनों बहने पिता के...

बुरहानपुर(नितिन इंगले): बुरहानपुर जिले में एक अनूठा मामला देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली तीनों बहनों को मां ने 50 रूपए गुम हो जाने पर डाटा और चोरी करने का आरोप भी लगाया और साथ ही पिता से शिकायत कर डांट खिलाने का कहा जिससे आहत होकर तीनों बहने पिता के डर से घर छोड़ने का मन बना कर मुंबई जाने के लिए कुशीनगर एक्सप्रेस में बैठ गई। इसके बाद उन्हें सूचना मिलने पर आरपीएफ पुलिस ने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन की मदद से उतारा और फिर वन स्टॉप सेंटर भेजा। इसके बाद यहां उनकी काउंसलिंग कर इनके माता-पिता से संपर्क कर पिता से बात करवाई जिसके बाद बेटियों को इस तरह बिना बताए घर से जाने पर अपनी गलती का एहसास हो रहा है।
PunjabKesari

दरअसल, तीनों बहने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ग्राम बाबू टोला पिंडारा की रहने वाली है। इनको उनकी मां ने 50 रुपए गुम हो जाने पर डांटा और चोरी करने का आरोप लगाकर पिताजी से शिकायत कर डांट खिलाने के की बात कही। जिससे तीनों बहने इतनी आहत हुई और पिता के डांट का डर भी सता रहा था तो उन्होंने घर छोड़ने का मन बना कर मुंबई जाने के लिए कुशीनगर एक्सप्रेस में बैठ गई। इसके लिए उन्होंने मां की संदूक से 500 रूपए भी निकालें और छोटी बहन के पास पिता द्वारा दिए सो रुपए थे जो कि पिता द्वारा कॉपी किताबें खरीदने के लिए दिए गए थे। कुल 600 रूपए लेकर तीनों बहनें घर से मुंबई जाने के लिए निकल पड़ी जिसके बाद जीआरपी पुलिस को सूचना मिली की तीन लड़कियां जोकि बिना टिकट है और घर से बिना बताए निकली है। इसके बाद इन तीनों लड़कियों को चाइल्ड लाइन की मदद से रेस्क्यू कर वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।

PunjabKesari

इन तीनों बहनों में बड़ी बहन ने बताया कि इसके पूर्व में सब्जी खरीदने के लिए मां ने मुझे पैसे दिए थे और वह पैसे मुझसे कहीं दूसरी जगह भूलवश रख दिए गए थे। उसी का ताना देते हुए मां ने हम पर चोरी का आरोप लगाया और पिता से डांट खिलाने का भी कहा जिससे हमारा मन बहुत आहत हुआ और हम ने यह कदम उठाया। हमें वन स्टॉप सेंटर की पर बताया गया कि इस तरह से बिना बताए घर से नहीं जाना चाहिए और लोग भी ठीक नहीं है। आपके साथ कुछ भी हो सकता था और हमारी हमारे माता-पिता से बात भी करवाई जिसके बाद हमें अपनी गलती का एहसास है और हम आगे से ऐसा नहीं करेंगे। वही आज उत्तर प्रदेश पुलिस और परिजन बुरहानपुर पहुंचे जिसके बाद तीनों लड़कियों को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!