Edited By meena, Updated: 05 Sep, 2022 06:43 PM

बुरहानपुर जिले में एक अनूठा मामला देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली तीनों बहनों को मां ने 50 रूपए गुम हो जाने पर डाटा और चोरी करने का आरोप भी लगाया और साथ ही पिता से शिकायत कर डांट खिलाने का कहा जिससे आहत होकर तीनों बहने पिता के...
बुरहानपुर(नितिन इंगले): बुरहानपुर जिले में एक अनूठा मामला देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली तीनों बहनों को मां ने 50 रूपए गुम हो जाने पर डाटा और चोरी करने का आरोप भी लगाया और साथ ही पिता से शिकायत कर डांट खिलाने का कहा जिससे आहत होकर तीनों बहने पिता के डर से घर छोड़ने का मन बना कर मुंबई जाने के लिए कुशीनगर एक्सप्रेस में बैठ गई। इसके बाद उन्हें सूचना मिलने पर आरपीएफ पुलिस ने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन की मदद से उतारा और फिर वन स्टॉप सेंटर भेजा। इसके बाद यहां उनकी काउंसलिंग कर इनके माता-पिता से संपर्क कर पिता से बात करवाई जिसके बाद बेटियों को इस तरह बिना बताए घर से जाने पर अपनी गलती का एहसास हो रहा है।

दरअसल, तीनों बहने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ग्राम बाबू टोला पिंडारा की रहने वाली है। इनको उनकी मां ने 50 रुपए गुम हो जाने पर डांटा और चोरी करने का आरोप लगाकर पिताजी से शिकायत कर डांट खिलाने के की बात कही। जिससे तीनों बहने इतनी आहत हुई और पिता के डांट का डर भी सता रहा था तो उन्होंने घर छोड़ने का मन बना कर मुंबई जाने के लिए कुशीनगर एक्सप्रेस में बैठ गई। इसके लिए उन्होंने मां की संदूक से 500 रूपए भी निकालें और छोटी बहन के पास पिता द्वारा दिए सो रुपए थे जो कि पिता द्वारा कॉपी किताबें खरीदने के लिए दिए गए थे। कुल 600 रूपए लेकर तीनों बहनें घर से मुंबई जाने के लिए निकल पड़ी जिसके बाद जीआरपी पुलिस को सूचना मिली की तीन लड़कियां जोकि बिना टिकट है और घर से बिना बताए निकली है। इसके बाद इन तीनों लड़कियों को चाइल्ड लाइन की मदद से रेस्क्यू कर वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।

इन तीनों बहनों में बड़ी बहन ने बताया कि इसके पूर्व में सब्जी खरीदने के लिए मां ने मुझे पैसे दिए थे और वह पैसे मुझसे कहीं दूसरी जगह भूलवश रख दिए गए थे। उसी का ताना देते हुए मां ने हम पर चोरी का आरोप लगाया और पिता से डांट खिलाने का भी कहा जिससे हमारा मन बहुत आहत हुआ और हम ने यह कदम उठाया। हमें वन स्टॉप सेंटर की पर बताया गया कि इस तरह से बिना बताए घर से नहीं जाना चाहिए और लोग भी ठीक नहीं है। आपके साथ कुछ भी हो सकता था और हमारी हमारे माता-पिता से बात भी करवाई जिसके बाद हमें अपनी गलती का एहसास है और हम आगे से ऐसा नहीं करेंगे। वही आज उत्तर प्रदेश पुलिस और परिजन बुरहानपुर पहुंचे जिसके बाद तीनों लड़कियों को उनके सुपुर्द कर दिया गया।