क्या कलेक्टर बुरहानपुर पर होगी कार्रवाई? वायरल वीडियो पर उठे सवाल

Edited By meena, Updated: 04 Sep, 2025 04:54 PM

will action be taken against burhanpur collector harsh singh

बुरहानपुर जिले के कलेक्टर हर्ष सिंह पर अब सवाल उठ रहे हैं...

बुरहानपुर (राजबीर सिंह) : बुरहानपुर जिले के कलेक्टर हर्ष सिंह पर अब सवाल उठ रहे हैं। समाजसेवी प्रियांक सिंह ठाकुर ने कलेक्टर पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 और NDMA की अर्बन फ्लडिंग गाइडलाइंस की खुलेआम अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं।

दरअसल, कलेक्टर ने हाल ही में खनर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सजनी गांव के पास नदी में बाढ़ का पानी पुल पर बह रहा था, लेकिन इसके बावजूद कलेक्टर के वाहन चालक ने बहते पानी में गाड़ी उतार दी। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

PunjabKesari

गौरतलब है कि NDMA गाइडलाइन साफ कहती है कि बाढ़ग्रस्त पुलों और सड़कों पर यातायात पूरी तरह रोका जाए। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत इस नियम को तोड़ना कानूनी अपराध है। लेकिन यहां सवाल यह है कि जिले का मुखिया ही अगर नियम तोड़ेगा तो जिम्मेदारी कौन तय करेगा?

प्रियांक सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले में ऐसे कई नदी-नाले और पुल हैं जहां कोई चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाए गए। यह लापरवाही किसी भी समय बड़ा हादसा कर सकती है। अब बुरहानपुर में एक ही चर्चा है, “क्या कलेक्टर पर होगी कार्रवाई… या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!