Edited By Desh sharma, Updated: 02 Sep, 2025 04:40 PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का मध्य प्रदेश की महिलाओं को शराब पीने को लेकर दिए बयान पर प्रदेश से लेकर देश में बीजेपी लगातार निशाना साध रही है। इसी बीच पूर्व विधायक और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का एक नया बयान सुर्खियां...
इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व MLA आकाश विजयवर्गीय का एक बयान चर्चाओं में आ गया है। दरअसल आकाश विजयवर्गीय बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदर्शन में कांग्रेस के खिलाफ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि पटवारी कहते हैं मध्य प्रदेश की महिलाएं बहुत ज्यादा शराब पी रही हैं... क्यों दीदी, ऐसा है क्या, हम तो आपको माता समझते हैं, देवी का रूप मानते हैं। कभी-कभी चलता है क्या” इस दौरान उन्होंने महिलाओं से हाथ उठाकर जवाब देने को कहा।
जब आकाश ने पूछा-क्यों दीदी? कभी-कभी चलती है क्या? हाथ उठाओ!
इसके बाद आकाश ने मौजूद महिलाओं सवाल करते हुए कहा लेकिन मैं आपसे पूछता हूं कि कभी-कभी चलता है क्या? यही नहीं आकाश ने इसको लेकर बकायदा महिलाओं से हाथ उठाकर जवाब देने को कहा। किसी महिला ने जवाब में हाथ नहीं उठाया। जिसमें बाद आकाश विजयवर्गीय ने फिर कहा कि अब बताइए किसने आज तक शराब नहीं पी है। तब सभी महिलाओं ने हाथ उठाया।
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे यहां ऐसे संस्कार ही नहीं हैं। पता नहीं जीतू पटवारी ने कहां देख लिया कि महिलाएं शराब पी रही हैं।आकाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भाजपा सरकार हमेशा मां, बहन और बेटियों का सम्मान करती है। लेकिन कांग्रेस नेता समाज में महिलाओं के अपमानजनक बयान दे रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता को लेकर अपशब्द कहे जबकि वे समाजसेवा की प्रतीक थी लिहाजा आकाश विजयवर्गीय का मंच से पूछा ये सवाल भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो महिलाओं से पूछते हैं कि..क्यों दीदी? कभी-कभी चलता है क्या?