Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Oct, 2024 11:59 AM
भिंड जिले में एक महिला की एक्सीडेंट में मौत हो गई है।
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक महिला की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। महिला बाइक पर सवार होकर पति के साथ गांव जा रही थी पीछे से अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में बुजुर्ग महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत हो गई उमरी थाना क्षेत्र की यह घटना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के हरपुरा गांव की रहने वाली उर्मिला अपने पति शिवचरण के साथ शास्त्री कॉलोनी भिंड में आयोजित रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होकर अपने पति के साथ वापस गांव जा रही थी।
बाइक सवार बुजुर्ग महिला पति के साथ उमरी टोल प्लाजा के नजदीक पहुंची थी तभी पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग महिला और उसका पति बाइक से नीचे गिर गए बुजुर्ग महिला के सिर में गंभीर रूप से चोट आई है। जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से भिंड लाया गया महिला ने उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया, उमरी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।