Edited By meena, Updated: 25 Feb, 2023 07:04 PM

ग्वालियर के पड़ाव थाना इलाके से पुलिस ने एक स्मैक तस्कर महिला को दबोचा है जिसके कब्जे से ढाई सौ ग्राम स्मैक बरामद की है
ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर के पड़ाव थाना इलाके से पुलिस ने एक स्मैक तस्कर महिला को दबोचा है जिसके कब्जे से ढाई सौ ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने देर रात यह कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पड़ाव थाना इलाके के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक महिला तस्करी के लिए पहुंचने वाली है जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर महिला को मौके से दबोचा और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से ढाई सौ ग्राम स्मैक बरामद की गई। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2500000 रुपए आंकी जा रही है। आरोपी महिला का नाम हिना जाटव है। पुलिस ने महिला पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी है जिससे अन्य आरोपियों की धरपकड़ भी की जा सके। महिला नशा तस्करों के लिए कैरियर का काम करती थी। इस आधार पर इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है।