Edited By Devendra Singh, Updated: 26 Jul, 2022 06:48 PM

इंदौर में बोरे में बंद मिली युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर (indore) से कुछ ही किलोमीटर दूर गौतमपुरा थाना क्षेत्र में चंबल नदी (chambal river) के पास बोरे में बंद युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती पिछले एक महीने से अपने घर से लापता थी। जिसकी अपहरण की रिपोर्ट (police report of kidnapping) युवती के पिता ने मानपुर थाने दर्ज करवाई थी। लाश मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
6 जून को हुआ था युवती का किडनैप
ग्रामीण एसपी भागवत सिंह विर्दे (villager sp) ने बताया कि पूरी घटना इंदौर से लगे ग्रामीण इलाके गौतमपुरा थाना क्षेत्र की है। यहां चंबल नदी के पास एक युवती की बंद बोरे में लाश मिलने से (young girl dead body found) हड़कंप मच गया था। पुलिस जांच (police investigation) में युवती की शिनाख्त कर ली गई थी। ग्रामीण एसपी भगवत विर्दे के मुताबिक मानपुर थाने में 6 जून को मृतक युवती के पिता ने किडनैप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

संदेही सोहन के दोस्त को पुलिस ने कस्टडी में लिया
युवती की लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसके के परिजनों को लाश की शिनाख्त के लिए बुलाया। जब परिजनों ने शिनाख्त की तो लाश उनकी बेटी की ही निकली। वहीं परिजनों ने एक संदेही का नाम पुलिस को बताया है। पुलिस सोहन (suspected sohan person) नाम के युवक की तलाश कर रही है। पुलिस (police) ने सोहन के एक साथी अमित को पुलिस हिरासत में लिया और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि संदेही सोहन के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ठ हो पाएगा कि हत्या सोहन ने की है या किसी और ने इस वारदात को अंजाम दिया है।