Edited By meena, Updated: 13 Jul, 2023 05:33 PM

इंदौर में अपनी गर्लफ्रेंड के धोखे से सदमें में आकर 21 वर्षीय मनीष ने लाइव आकर मौत को गले लगा लिया...
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में अपनी गर्लफ्रेंड के धोखे से सदमें में आकर 21 वर्षीय मनीष ने लाइव आकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने गर्लफ्रेंड को सुसाइड का वीडियो भेजा, जिमसें उसने कहा था, 'तुम्हें हर बात मजाक लगती है, अब देखो।' काफी देर बाद जब मनीष के पापा को उसकी मौत का पता चला तो आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष पिता पप्पू सिंह सुनहरे के पिता हम्माली का काम करते हैं और देर रात जब वह घर पर आए और अंदर से नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजे के छेद में से देखा तो मनीष फांसी के फंदे पर झूल रहा था। मृतक मनीष द्वारा 10 दिन पहले ही सी–21 मॉल के नजदीक चाय की दुकान खोली थी तो वही पूरे मामले में यह भी बताया जा रहा है कि मृतक मनीष की मां कुसुम पिछले कई दिनों से लापता है और उसकी रिपोर्ट थाने पर भी दर्ज कराई गई है। पहले लग रहा था वह मां के लापता होने के डिप्रेशन में इस तरह का कदम उठाया है लेकिन जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसमें पूरा घटनाक्रम की जानकारी लगी और कई तरह के मैसेज भी प्राप्त हुए हैं। वीडियो सामने आने के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया।

परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो बॉडी फांसी के फंदे पर झूल रही थी। कमरे की तलाशी ली गई तो मृतक का मोबाइल पुलिस के हाथ लगा। जब मोबाइल खंगाला गया तो उसमें एक वीडियो मिला, जिसे उसने अपनी गर्लफ्रेंड को भेजा था। जब पुलिस के द्वारा उसकी गर्लफ्रेंड से बात की गई तो उसने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह मनीष से बात नहीं कर रही थी। बुधवार रात को उसने मेरे से बात करने के लिए वीडियो कॉल किया था, लेकिन जब मैंने मनीष का फोन नहीं उठाया तो उसे एक वीडियो भेजा, जिसमें मनीष ने कहा कि तुम्हें हर बात मजाक लगती है, अब देखो, इस वीडियो को जब उसने काफी देर तक नहीं देखा तो मनीष ने गर्लफ्रेंड के घरवालों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया।