Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Aug, 2024 01:24 PM
खंडवा जिले में गुरुवार की रात को एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार की रात को एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई, युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया कोतवाली थाना पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई थी और युवक के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंची प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी की पुलिस अभी तलाश कर रही है। कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीरथ और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी की बहन मृतक के साथ प्रेम प्रसंग में थी। कुछ समय पहले दोनों घर से भी भाग गए थे इसी मामले को लेकर आरोपी के परिवार ने मृतक युवक पर मामला भी दर्ज करवाया था, उस समय से ही रंजिश चल रही थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि तीन लोगों ने मिलकर युवक को चाकू मारा है, पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।