Edited By meena, Updated: 19 Dec, 2025 05:37 PM

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। सुकमा के SDOP तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला हुआ है। सनसनीखेज घटना दंतेवाड़ा के TVS शोरूम के पास हुई। जहां अज्ञात युवक ने अचानक SDOP पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया...
दंतेवाड़ा (आजाद सक्सेना) : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। सुकमा के SDOP तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला हुआ है। सनसनीखेज घटना दंतेवाड़ा के TVS शोरूम के पास हुई। जहां अज्ञात युवक ने अचानक SDOP पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में SDOP तोमेश वर्मा गहरी चोट आई। उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में सुकमा जिले के उप पुलिस अधीक्षक तोमेश वर्मा जिला न्यायालय दंतेवाड़ा पहुंचे थे।इसी दौरान दंतेवाड़ा के बाजार क्षेत्र में एक युवक एवं युवती ने अचानक चाकू से उनपर हमला कर दिया। प्रथम दृष्टया में डीएसपी एवं आरोपियों के बीच दुर्ग जिले की अदालत में चल रहे एक पुराने प्रकरण को ही इस हमले का कारण बताया जा रहा है। घायल तोमेश वर्मा को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। हमलावर युवक एवं युवती दंतेवाड़ा पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ जारी है। आरोपी युवक की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुकमा से SDOP का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचा था।