Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Dec, 2025 11:24 AM

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सड़क हादसों में मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं,
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सड़क हादसों में मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन सिर्फ यातायात सुरक्षा सप्ताह चलाकर औपचारिकता निभाता नजर आ रहा है। ऐसा ही एक ताज़ा मामला जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बाइक सवार का संतुलन बिगड़ने से उसकी बाइक सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह दर्दनाक हादसा रविवार शाम का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुनील पिता हौसीलाल, निवासी गोलखेड़ा गुड़ी के रूप में हुई है। सुनील बाइक से अपने गांव लौट रहा था, तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे मिट्टी के ढेर से टकरा गया। हादसे में सुनील के सिर में गंभीर चोट आई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से सुनील को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में घायल दूसरे युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनील मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके दो छोटे पुत्र हैं और वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इधर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।