संजय टाइगर रिजर्व में दर्दनाक घटना: बाघिन T-60 के दो शावकों की मौत, नए नर बाघ पर हमले का शक

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 12 Dec, 2025 02:12 PM

horror in sanjay tiger reserve tigress t 60 s two cubs killed in territorial cl

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के दुबरी वन परिक्षेत्र से गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। उत्तर वीट डेवा के घने जंगल में बाघिन T-60 के दो शावक फटे-चीथड़े हाल में मृत पाए गए, जिससे वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में गहरा सदमा फैल गया।...

सीधी (सूरज शुक्ला): सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के दुबरी वन परिक्षेत्र से गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। उत्तर वीट डेवा के घने जंगल में बाघिन T-60 के दो शावक फटे-चीथड़े हाल में मृत पाए गए, जिससे वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में गहरा सदमा फैल गया। नियमित गश्त पर निकली हाथी पेट्रोलिंग टीम ने झाड़ियों में असामान्य हरकत देखी और पास जाकर जांच की तो दोनों शावकों के क्षत-विक्षत शव दिखाई दिए। शरीर पर किसी बड़े शिकारी के हमले के स्पष्ट निशान मिले।

टेरिटरी विवाद की ओर इशारा करती जांच
वन विभाग की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हमला टेरिटरी विवाद का परिणाम हो सकता है। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में एक नए नर बाघ की उपस्थिति दर्ज की जा रही थी। विशेषज्ञों का कहना है कि नर बाघ क्षेत्र पर कब्जा जमाने के लिए कई बार प्रतिद्वंद्वी बाघिनों के शावकों को भी निशाना बना देते हैं। प्राथमिक संकेत बताते हैं कि शावकों को मारने के बाद हमलावर बाघ ने उनके शरीर के कुछ हिस्से भी खाए। घटना स्थल के पास बाघिन T-60 के बेचैन और उत्तेजित व्यवहार को भी टीम ने नोट किया। वह लगातार अपने शावकों के आसपास चक्कर लगाती रही और कई बार शवों के करीब पहुंचने की कोशिश की। स्थिति को देखते हुए गश्ती दल ने हाथियों की मदद से दोनों शवों को सुरक्षित कब्जे में लिया।

वन विभाग ने किया पंचनामा, देर रात हुआ अंतिम संस्कार
फॉरेस्ट टीम ने मौके पर पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद गुरुवार देर रात दोनों शावकों का जंगल के भीतर वन नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बाघिन T-60 अपने शावकों की बेहद सावधानी से देखभाल कर रही थी, ऐसे में यह प्राकृतिक घटना होने के बावजूद अत्यंत दुखद है।

क्षेत्र में बढ़ाई गई निगरानी
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। नए नर बाघ की मूवमेंट पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि बाघिन T-60 और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना रिजर्व के भीतर बढ़ती प्रतिस्पर्धा और बदलते वाइल्डलाइफ बैलेंस का संकेत है। सुधीर मिश्रा, SDO, संजय टाइगर रिजर्व ने कहा प्रारंभिक जांच में यह घटना पूरी तरह टेरिटरी विवाद का परिणाम प्रतीत होती है। नए नर बाघ की मूवमेंट इस इलाके में बढ़ी है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!