राज्यसभा सांसद के लापता मीडिया मैनेजर का शव नर्मदा नदी में मिला, 1 मई को होनी थी शादी

Edited By meena, Updated: 25 Apr, 2025 05:27 PM

mp body of missing media manager of rajya sabha mp found in narmada

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय के समीप नर्मदा नदी से लापता हुए राज्यसभा सांसद के मीडिया मैनेजर का...

बड़वानी : मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय के समीप नर्मदा नदी से लापता हुए राज्यसभा सांसद के मीडिया मैनेजर का शव मिल गया। बड़वानी थाना पुलिस के अनुसार महेंद्र भाटी का शव कल रात मध्यप्रदेश एसडीईआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नर्मदा नदी से निकाल लिया गया। उसके दोनों मोबाइल फिलहाल नहीं मिल पाए हैं। वह सोशल मीडिया पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट शेयर करने के उपरांत 23 अप्रैल को छोटी कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुल से कूद गया था।

पुलिस के अनुसार महेंद्र भाटी के शव का आज पोस्टमाटर्म करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। महेंद्र भाटी की शादी आगामी एक मई को न्याय विभाग में कार्यरत अनुसूचित जनजाति की महिला से होने वाली थी और शादी के निमंत्रण पत्र भी बंट चुके थे। महेंद्र भाटी 2019 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी के सोशल मीडिया के मैनेजर के रूप में कार्यरत था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना का सही कारण तो अभी तक नहीं पता चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी निजी वजह के चलते उसने यह कदम उठाया है। उसकी मृत्यु पर राज्यसभा सांसद समेत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा के नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!