सबक और सजा एक साथ! गुटखा खाकर कोर्ट में थूकने वाले भाजपा नेता समेत 3 लोगों पर ऑन द स्पॉट जुर्माना

Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2026 06:29 PM

3 people including a bjp leader fined for chewing and spitting gutkha in chhat

एक तो गुटखा खाने की गंदी आदत, ऊपर से जगह जगह थूकने की आदत...घर हो या बाहर जहां देखो वहां शुरु हो जाते हैं। ऐसे लोगों को सबक तो मिलना चाहिए...मध्य प्रदेश के छतरपुर में ....

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : एक तो गुटखा खाने की गंदी आदत, ऊपर से जगह जगह थूकने की आदत...घर हो या बाहर जहां देखो वहां शुरु हो जाते हैं। ऐसे लोगों को सबक तो मिलना चाहिए...मध्य प्रदेश के छतरपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां गुटखा खाकर जगह जगह थूकने वालों पर एक बड़ी और अनोखी कार्रवाई देखने को मिली।

PunjabKesari

दरअसल, जिला न्यायालय परिसर की गरिमा एवं स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से जिला रजिस्ट्रार अरविंद सिंह गुर्जर द्वारा शनिवार को सख्त कार्यवाही की गई। न्यायालय परिसर में गुटखा सेवन कर थूकने तथा न्यायालय की सार्वजनिक संपत्ति को गंदा करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को दोषी पाया गया, जिनके विरुद्ध 500-500 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। जिनमें जितेन्द्र कुशवाहा पिता जंकी कुशवाहा निवासी गोरईया, बिलाल खान पिता साकिर अहमद निवासी बसारी दरवाजा, शानू शाह पिता मोहम्मद सउद्दीन निवासी बसारी दरवाजा शामिल हैं।

PunjabKesari

उक्त कार्यवाही के दौरान अधिवक्ता जितेन्द्र मांगली, राजा भदौरिया सहित अन्य अधिवक्तागण भी जिला रजिस्ट्रार के साथ न्यायालय परिसर का निरीक्षण करते हुए उपस्थित रहे। न्यायालय प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि न्यायालय परिसर एक गरिमामय सार्वजनिक स्थल है, जहां स्वच्छता, अनुशासन एवं मर्यादा बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का नैतिक एवं कानूनी दायित्व है। परिसर में गंदगी फैलाने अथवा अनुशासन भंग करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। रजिस्ट्रार की इस कार्रवाई की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बार संघ अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने बताया कि छतरपुर जिला रजिस्ट्रार अरविंद सिंह गुर्जर ने न्यायालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने हेतु मौके पर ही कड़ी कार्यवाही करते हुए, गंदगी फैलाने पर भाजपा पार्षद सहित 3 व्यक्तियों पर 500-500 का अर्थदण्ड किया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!