24 मौतों के बाद भी जारी है जहरीली शराब का कहर, अब चार लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी

Edited By meena, Updated: 17 Jan, 2021 06:39 PM

4 people lost their eyesight from poisonous liquor

मुरैना जिले के बागचीनी और सुमावली थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत ने पूरे मध्य प्रदेश को दहला कर रख दिया। लेकिन जहरीली शराब से बर्बादी का यह सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। अब ग्वालियर में इस शराब ने 4 लोगों की आखों की...

ग्वालियर(अंकुर जैन): मुरैना जिले के बागचीनी और सुमावली थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत ने पूरे मध्य प्रदेश को दहला कर रख दिया। लेकिन जहरीली शराब से बर्बादी का यह सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। अब ग्वालियर में इस शराब ने 4 लोगों की आखों की रोशनी छीन ली। वहीं 9 लोगों का गंभीर हालत में इलाज जारी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, पिछले सप्ताह हुए जहरीली शराब के मामले में  4 लोगों की आंखों की रोशनी लगभग जा चुकी है। ग्वालियर में इस समय कुल 9 मरीजों का गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है इनमें चार को 11 जनवरी के बाद से ही कम दिखना शुरू हो गया था। अब उनका अंधत्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिन लोगों को दिखना कम हुआ है। उनमें सुनील शाक्य प्रसादी, शाक्य रामवीर राठौर और अतर सिंह नामक युवक शामिल है।

11 people die due to drinking poisonous liquor

इस मामले में ग्वालियर के पूर्व सीएमएचओ और वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक बताते हैं कि शराब  सामान्य रूप में इथाइल अल्कोहल से बनाई जाती है लेकिन इस घटना में जो जांच में अभी तक बिंदु उभर कर सामने आए हैं, उनमें मिथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बीओटी नामक रसायन भी इस शराब को बनाने में इस्तेमाल किया गया है।

PunjabKesari

मिथाइल अल्कोहल आंख के रेटिना पर असर डालता है और इनके मिश्रण से फॉर्मेल्डिहाइड नामक घातक रसायन बनता है। जो शरीर के मल्टी आर्गन फेलुवर के लिए बेहद सहायक माना जाता है।संभवत फॉर्मेल्डिहाइड के कारण ही इन लोगों की आंखें गई है। इस मामले में जांच चल रही है और शराब बेचने वाले और पीने वाले भी इस कांड में जान गवाने में अछूते नहीं रहे हैं। पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जिन पर इनाम भी घोषित किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!