मां के इस स्वरूप के आगे सबकुछ फीका! मुस्कुराती मूर्ति की एक झलक से लोग भूल जाते हैं अपने दुख

Edited By meena, Updated: 14 Oct, 2021 06:29 PM

a glimpse of a smiling idol makes people forget their sorrows

नवरात्रि की धूम के बीच मां की एक मुस्कुराती मूर्ति सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मां की यह मूर्ति देखने में इतनी सजीव प्रतीत होती है मानों मूर्तिकार ने इसमें जान डाल दी हो। इसमें मां की मुस्कुराहट इतनी प्यारी है कि चेहरे से नजरे नहीं हटती...

नरसिंहपुर(रोहित अरोरा): नवरात्रि की धूम के बीच मां की एक मुस्कुराती मूर्ति सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मां की यह मूर्ति देखने में इतनी सजीव प्रतीत होती है मानों मूर्तिकार ने इसमें जान डाल दी हो। इसमें मां की मुस्कुराहट इतनी प्यारी है कि चेहरे से नजरे नहीं हटती और लगता है मानों सारे गम दूर हो गए हों।

PunjabKesari

दुर्गा मां की यह मुस्कुराती मूर्ति मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से महज़ 25 किलोमीटर दूर बरहटा नाम के गांव में स्थापित की गई है। पवन प्रजापति नाम के एक मूर्तिकार ने देवी मां की यह मुस्कुराती हुई मूर्ति बनाई है। तस्वीर देखने के बाद लोग उस मूर्तिकार की कलाकारी की खूब सराहना कर रहे हैं।

PunjabKesari

मां की मुस्कुराती मूर्ति को देखने के लिए नरसिंहपुर  ही नहीं, पड़ोसी जिले एवं राज्यों से हजारों लोग पहुंच रहे हैं। मूर्तिकार ने पवन ने बताया किया कोरोना काल में लाखों लोगों ने अपनों को खो दिया है। करीब-करीब हर गांव हर परिवार से लोग इस महामारी के चलते हमें छोड़कर चले गए। हर तरफ सिर्फ दुख और मायूसी छाई हुई थी।

PunjabKesari

इसलिए मैंने ऐसी मूर्ति बनाई जिसके दर्शन मात्र से लोगों लोगों को खुशी मिले और वे अपने गम भूल जाए। वहीं पवन ने यह भी बताया कि मूर्ति में केवल भूरी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए यह आसानी से नहीं टूटेगी। पवन का कहना है कि उसने कभी भी प्लास्टर ऑफ पेरिस आदि ऐसी सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जिसे  देवी मां की मूर्ति बनाने के लिए पाबंदी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!