नवरात्रि में महापाप! चाय की दुकान पर मिली लावारिस नवजात बच्ची

Edited By meena, Updated: 24 Sep, 2025 03:01 PM

a grave sin during navratri a newborn baby girl found abandoned at a tea stall

मध्यप्रदेश के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित ग्राम पिपलखेडा में चाय की दुकान के ओटले पर लगभग...

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित ग्राम पिपलखेडा में चाय की दुकान के ओटले पर लगभग 10 दिन की एक नवजात बच्ची लावारिश मिली। बच्ची को देखकर ग्रामीण स्तब्ध रह गए और तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने महिला एवं बाल विकास विभाग और डायल 112 को खबर दी। पुलिस और 112 की टीम ने बच्ची को सुरक्षित जिला भोज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। इससे पहले ग्रामीणों ने रोती हुई बच्ची को एक दुकान से बॉटल में दूध खरीदकर पिलाया और भूखी-प्यासी बच्ची को शांत करवाया। अस्पताल में बच्ची का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

जिला भोज अस्पताल के डॉ. ईश्वर रावत ने बताया कि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है। अनुमानित उम्र 7 से 10 दिन है और हल्का पीलापन नजर आया है, जो दूध न मिलने की वजह से हुआ था। वही थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि फोरलेन पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और आसपास के गांवों में भी पुलिस सर्च अभियान चला रही है। बच्ची मिलने की जानकारी सीडब्ल्यूसी को भी दी गई है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!