भोपाल: 22 फरवरी से होने वाले विधानसभा बजट सत्र के दौरान मध्य प्रदेश को विधानसभा अध्यक्ष मिलने की संभावना तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो भाजपा के दो कद्दावर नेताओं का नाम प्रमुखता से इस लिस्ट में हैं। इस पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम और केदारनाथ शुक्ला में से किसी का नाम तय हो सकता है। अध्यक्ष पद के साथ ही भाजपा उपाध्यक्ष पद भी अपने पास रखने जा रही है। इसके साथ ही 17 साल बाद विंध्य की झोली में विधानसभा अध्यक्ष का पद पहुंच जाएगा।

जानकारी के मुताबिक इस बावत सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच मंथन हो चुका है। इन दो नामों में से फरवरी के पहले सप्ताह मुहर लगने की संभावना है। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा। 33 दिनों तक चलने वाले इस सत्र के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने हरी झंडी दे दी है, जिसकी अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने जारी भी कर दी है। बता दें कि बजट सत्र के पहले ही दिन अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। इससे पहले विंध्य से श्रीनिवास तिवारी मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं।
मां-बाप ने त्रिशूल सेकर दी बेटियों की हत्या, कहा- कलयुग खत्म हो जाएगा और ये दोबारा हो...
NEXT STORY