Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2024 03:09 PM
इंदौर में एक महिला ने अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में एक महिला ने अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। मौत का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाली एक महिला पति से विवाद के बाद यह खौफनाक कदम उठाया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र की सिंगापुर टाउनशिप में अपने पति राहुल से रविवार शाम झगड़े के बाद अंगूरी (30) घर की तीसरी मंजिल पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गईं। उन्होंने बताया,‘‘अंगूरी के पति और पड़ोसियों ने उन्हें मनाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने तात्कालिक आवेश में पानी की टंकी से नीचे छलांग लगा दी जिससे उनकी मौत हो गई।''
सिंह ने बताया कि महिला के पति और पड़ोसियों से पूछताछ करके उसकी आत्महत्या की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला के दो बच्चे हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना का वीडियो देखकर भी महिला की आत्महत्या का सटीक कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है।