Edited By meena, Updated: 10 Dec, 2025 03:53 PM

ब्राह्मण की बेटियों पर विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे ‘कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने संतोष वर्मा को जलाओगे, कितने संतोष वर्मा को निगल जाओगे...
भोपाल : ब्राह्मण की बेटियों पर विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आईएएस संतोष का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश की सामाजिक संगठनों में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है।
ये था पहला बयान
आरक्षण को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या संबंध नहीं बनाता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। संतोष वर्मा के इस विवादित बयान से बवाल मच गया है।
ये है दूसरा वीडियो
ताजा वीडियो में आईएएस संतोष वर्मा कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने संतोष वर्मा को जलाओगे, कितने संतोष वर्मा को निगल जाओगे, क्योंकि हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा’ कहते सुनाई दे रहे हैं। आईएएस संतोष का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश की सामाजिक संगठनों में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है।
पहले बयान ने MP से लेकर UP तक पकड़ा था तूल.. निलंबित करने से लेकर कार्रवाई तक की हुई थी मांग
बता दें कि IAS संतोष वर्मा ने कुछ दिन पहले सार्वजनिक मंच पर ऐसा बयान दे दिया, जिसने उन्हें रातोंरात विवादों से घेर दिया था। ब्राह्मण बेटियों को दिए बयान का वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और आलोचना का तूफान फट पड़ा। हालांकि उन्होंने बयान को लेकर स्पष्टिकरण और फिर माफी भी मांगी थी। लेकिन बहुत से सामाजिक संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। कइयों ने मुंह काला करने के लिए इनाम घोषित किया था। कुछ ने नौकरी से बर्खास्ती की मांग की थी। कांग्रेस से लेकर भाजपा तक ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
अब ताजा विवाद ने आग में डाला घी
पहले बयान को लेकर विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि IAS संतोष वर्मा का दूसरा वीडियो सामने आ गया है। इस बार बयान सामाजिक वर्गों को लेकर था, जिसने भारी तनाव पैदा कर दिया। अब यह सिर्फ महिलाओं का मुद्दा नहीं रहा था समाज के कई वर्ग विरोध में उतर आए।