जमानत पर रिहा आसाराम उड़ा रहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां! इंदौर में सत्संग में प्रवचन करता आया नजर, जुट रहे हजारों अनुयायी

Edited By meena, Updated: 22 Feb, 2025 03:20 PM

asaram released on bail is flouting the orders of the supreme court

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर चल रहा बापू आसाराम इन दिनों इंदौर पहुंच चुका है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर चल रहे बापू आसाराम इन दिनों इंदौर पहुंच चुका है। अदालत द्वारा निर्धारित शर्तों के बावजूद वह प्रवचन कर रहा है, अनुयायियों से खुलकर बातचीत कर रहा है। इंदौर स्थित उसके आश्रम में प्रतिदिन हजार से अधिक लोग प्रवचन सुनने के लिए एकत्र हो रहे हैं। इससे पहले, पालनपुर (गुजरात) के आश्रम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भक्तों से मुलाकात करता नजर आया था।

PunjabKesari

आसाराम के प्रवचन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उसके आश्रम के बाहर तैनात खुद के गार्ड किसी को गेट पर रुकने नहीं दे रहे। लोगों के मोबाइल और स्मार्टवॉच पहले ही जमा करवा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग न हो सके। आश्रम में प्रवचन स्थल को पूरी तरह सफेद चादरों से ढका गया है, बड़ी संख्या में लोग आसाराम के प्रवचन में शामिल हो रहे हैं।

आसाराम की सुरक्षा के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। प्रवचन की बाकायदा दो कैमरों से रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी, जिसे लेकर जब सेवादारों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह ‘लाइव सत्संग’ के लिए किया जा रहा है। अन्य आश्रमों में मौजूद भक्त इसे ऑनलाइन देख सकते हैं।

PunjabKesari

महाकुंभ को लेकर चर्चा

प्रवचन के दौरान आसाराम ने अपने समर्थकों से महाकुंभ पर चर्चा की और बताया कि इस बार कुंभ पहले से भी अधिक भव्य हो गया है। आश्रम सूत्रों की मानें तो सामान्य भक्तों के अलावा, कुछ बड़े व्यापारी और राजनीतिक हस्तियां भी गुरुवार रात 11 बजे के बाद आश्रम पहुंची थी।
आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में आसाराम को 31 मार्च तक जमानत दी है। वही अदालत ने स्पष्ट रूप से उसे अनुयायियों से मिलने पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद, वह खुलेआम प्रवचन कर रहा है और अपने समर्थकों से संपर्क कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!