अंडे का फंडा! महिला ने अंडा चुराया, ब्लाउज के अंदर रखे, दुकानदार ने रंगे हाथों पकड़कर निकलवाया

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 Oct, 2025 03:11 PM

betul news woman caught stealing eggs apprehended by shopkeeper

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। मुलताई थाना क्षेत्र के मासोद गांव में एक महिला को दुकान से अंडे चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। दुकानदार ने मौके पर ही महिला को रोका और चोरी किए गए अंडों को वापस लिया। यह पूरा...

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। मुलताई थाना क्षेत्र के मासोद गांव में एक महिला को दुकान से अंडे चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। दुकानदार ने मौके पर ही महिला को रोका और चोरी किए गए अंडों को वापस लिया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari, Betul News, Madhya Pradesh, Egg Theft, Funny Viral Video, Multai Village, Masod Market, Woman Caught Stealing, Viral on Social Media, Strange Theft Case, MP Viral News, India Trending News

जानकारी के अनुसार, महिला दुकान पर आई और मौका देखकर अंडे अपने पास छिपा लिए। जब दुकानदार ने देखा कि अंडे गायब हैं, तो उसने तुरंत महिला को रोक लिया और कहा ‘अरे बहनजी, अंडे रखिए नीचे, शर्म नहीं आती अंडे चोरी करते हुए?’ इसके बाद महिला ने चोरी किए गए अंडे वापस कर दिए। घटना के बाद गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग सोशल मीडिया पर इसे ‘अंडा-गेट’ कहकर मजाकिया अंदाज में शेयर कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग चुटकी लेते हुए कह रहे हैं ‘अब तो अंडा भी सुर्खियों में आ गया।’

फिलहाल इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन मासोद गांव में यह घटना हास्य और चर्चा का कारण बन गई है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!