Edited By Desh sharma, Updated: 15 Oct, 2025 11:51 PM

इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पी लिया है। जिनका हास्पिटल में इलाज चल रहा है लेकिन इसी दौरान एक बड़ी घटनाक्रम हो गया। किन्नरों ने हास्पिटल में ही आत्मदाह करने की कोशिश की जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई
इंदौर( सचिन बहरानी ): इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पी लिया है। जिनका हास्पिटल में इलाज चल रहा है लेकिन इसी दौरान एक बड़ी घटनाक्रम हो गया। किन्नरों ने हास्पिटल में ही आत्मदाह करने की कोशिश की जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई
पुलिस वाले किन्नरों को समझाते नजर आए लेकिन किन्नर मानने को तैयार नही थे, इस दौरान भारी बवाल हुआ और कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। पुलिस ने किन्नरो को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन माहौल खराब हो गया किन्नर जोर –जोर से विलाप करते रहे ।
लिहाजा नंदलालपुरा क्षेत्र में चल रहे किन्नरों के आपसी विवाद और किन्नर के साथ कुकर्म करने के मामले में किन्नरों में रोष फैलता जा रहा है। हास्पिटल में हुए इस बवाल से हंगामा मच गया । वहीं किन्नरों की ओर से जो बयान आया है उसमें सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमांयू और पंकज जैन पर आरोप लगाए गए है। किन्नरों ने इन पर ब्लैकमेल और शोषण करने का आरोप लगाया है। क्या हिंदुस्तान मे हमें जहर पीकर या आग लगाकर अपना परिचय देना पड़ेगा । लिहाजा किन्नर अस्पताल में रोते नजर आए।