Edited By meena, Updated: 10 Apr, 2021 04:24 PM

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। उज्जैन, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में) 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक निरंतर लॉकडाऊन रहेगा। वहीं बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी...
भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। उज्जैन, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में) 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक निरंतर लॉकडाऊन रहेगा। वहीं बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी ज़िलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाऊन रहेगा। इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन ज़िले के सभी नगरों) में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक निरंतर लॉकडाऊन रहेगा।

मुख्यमंत्री की ज़िला आपदा प्रबंध समितियों के साथ 10 अप्रैल को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में ज़िला आपदा प्रबंध समितियों से विस्तृत चर्चा के बाद यह फ़ैसला लिया गया। संबंधित ज़िला कलेक्टर/दंडाधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 CrPC में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे। वहीं देवास में भी इंदौर और उज्जैन के समान लॉक डाउन लग सकता है। सीएम की वहां के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से वीसी के बाद जानकारी.निकलकर आई है। इसके बारे में जल्द आदेश जारी हो सकते हैं।