CG में फिर बनेगी BJP की सरकार, कौन होगा CM पद का चेहरा? पंजाब केसरी पर बोले रमन सिंह, क्या छत्तीसगढ़ में भी भाजपा देगी सांसदों को टिकट

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 28 Sep, 2023 06:24 PM

bjp government will be formed again in cg who will be face for post of cm

छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों चुनाव की तैयारी के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं। सियासी माहौल के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां अपनी सरकार के...

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों चुनाव की तैयारी के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं। सियासी माहौल के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां अपनी सरकार के कार्यकाल को सबसे बेहतर बता रहे हैं, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का कहना है कि उनके 15 साल के कार्यकाल में प्रदेश के हर कोने में विकास हुआ, हर क्षेत्र में काम हुआ। रमन सिंह का कहना है की एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। पंजाब केसरी के संवाददाता सत्येंद्र जैन ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से बातचीत की। पेश है छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह के साथ बातचीत के प्रमुख अंश...

15 साल तक राज करने वाली BJP 2018 में 15 सीटों पर सिमट गई। अपने शासनकाल और कांग्रेस के 5 साल को आप कैसे देखते हैं?
हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं। छत्तीसगढ़ की जनता समीक्षा कर रही है और तुलना भी कर रही है। 15 साल में हमारी सरकार ने जो विकास किए, नई संभावनाओं के दरवाजे खोले, BJP का वो 15 साल का समय स्वर्णिम था। हमने 15 सालों में छत्तीसगढ़ में सड़कों का जाल बिछाया। जब अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया तो लोगों को उम्मीद सिर्फ BJP से थी, और हमारी सरकार ने करके भी दिखाया। हमारे शासन काल में करीब 28 हजार स्कूल खोले गए, सैकड़ों कॉलेज खोले गए, छत्तीसगढ़ में लचर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया, बिजली की कमी पूरी की, शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए बस्तर और सरगुजा में बड़े बड़े कॉलेज खोले। 15 सालों में हमारी सरकार ने विकास की छलांग लगाई, और अब की 5 साल की सरकार में 1 किलोमीटर भी सड़क नहीं बनी, जो पुरानी सड़कें थीं वो भी गड्ढों में बदल गई हैं। एक भी स्कूल नहीं खोले गए, पुराने स्कूल में रंग रोगन कर उन्हें अपना बता दिया। इसलिए लोग हमारे 15 साल के कार्यकाल को याद कर रहे हैं। जल्द ही प्रदेश में एक बार फिर हमारी सरकार बनने जा रही है।

अगर सरकार बनी, तो क्या मुख्यमंत्री आप ही होंगे?
मुख्यमंत्री का चयन BJP की परंपरा के अनुसार होता है। छत्तीसगढ़ में आजतक CM फेस प्रोजेक्ट करके चुनाव नहीं लड़ा गया। मैं तीन बार लगातार मुख्यमंत्री रहा, लेकिन कभी भी चुनाव से पहले मेरा नाम घोषित नहीं किया गया। मुख्यमंत्री पद के लिए विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय नेतृत्व ही निर्णय लेता है। अभी भी वही परंपरा रहेगी। मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये बाद की बात है, अभी लक्ष्य कांग्रेस सरकार को हटाना है।

MP में BJP ने सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट दी, क्या छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही होगा?
जीत की संभावनाओं, कार्यकर्ताओं की मांग और उस क्षेत्र की स्थिति को देखकर ही टिकट दी जाती है। छत्तीसगढ़ में भी BJP सांसद विजय बघेल चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं। आगे कौन-कौन चुनाव लड़ेगा ये हमारी केंद्रीय चुनाव समिति तय करेगी।

पहली लिस्ट में नए चेहरों को मौका मिला, दूसरी लिस्ट में भी क्या नए चेहरे ही होंगे।
BJP में ऐसा कोई नियम नहीं है, कि नए या पुराने नेता को टिकट दें। जीत की संभावनाओं, सर्वे और एक-एक विधानसभा में पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर ही बीजेपी में टिकट वितरण किया जाता है।

अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में लगातार दौरे कर रहे हैं, इससे BJP को नुकसान होगा या कांग्रेस को?
केजरीवाल का छत्तीसगढ़ में ऐसा वजूद नहीं है, कि उनके लड़ने से भाजपा या कांग्रेस को नुकसान हो। वे अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में सीधा मुकाबला BJP और कांग्रेस के बीच है।

आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
जितना मैंने जाना है, उससे मुझे यही लगता है, कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। अब BJP कितनी सीटें जीतेगी, ये तो नहीं कह सकते। लेकिन छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ BJP की सरकार बनेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!