“छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई उड़ान: CM साय बोले- हमारी संस्कृति और अस्मिता की पहचान है छालीवुड

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Dec, 2025 06:24 PM

chhattisgarhi cinema is the living identity of our culture cm vishnu deo sai

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रदेश की लोकसंस्कृति, परंपराओं और सामाजिक चेतना का जीवंत दस्तावेज है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी फिल्मों के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में छालीवुड को...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रदेश की लोकसंस्कृति, परंपराओं और सामाजिक चेतना का जीवंत दस्तावेज है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी फिल्मों के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में छालीवुड को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए हर संभव सहयोग देगी।

मुख्यमंत्री साय आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम द्वारा आयोजित “छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंदौर, मुंबई और अन्य बड़े फिल्म हब की तरह छत्तीसगढ़ भी अब फिल्म निर्माण का मजबूत केंद्र बन रहा है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के गठन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि छालीवुड की मजबूत नींव उन्हीं के प्रयासों से पड़ी। उन्होंने निगम के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय राजेश अवस्थी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। वर्ष 1957 से शुरू हुई फिल्म निर्माण की यात्रा आज नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने “भूलन द मेज” फिल्म को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार को पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चित्रोत्पला फिल्म सिटी के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिससे स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और निर्माताओं को बड़ा मंच मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ी फिल्में देश और दुनिया में प्रदेश की संस्कृति की पहचान बनेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ कलाकारों और निर्माताओं मोहन सुंदरानी, सतीश जैन, संतोष जैन, मनोज वर्मा, अनुज शर्मा और प्रेम चंद्राकर को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष सु मोना सेन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निगम छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सतत विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायकगण, निगम मंडलों के अध्यक्ष, कलाकार, निर्माता और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!