CAA पर बयान से पलटी BSP विधायक, बोलीं- बहुजन समाज पार्टी मेरी रग रग में बसी है
Edited By meena, Updated: 29 Dec, 2019 03:37 PM

सीएए का समर्थन करने वाली बसपा विधायक रामबाई अपने बयान से पलट गई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा से हटकर नहीं रह सकती। पार्टी मेरी रग-रग में बसी है। बेटा गलती करता है तो मां डांटती है...
दमोह(इमित्याज़ चिश्ती): सीएए का समर्थन करने वाली बसपा विधायक रामबाई अपने बयान से पलट गई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा से हटकर नहीं रह सकती। पार्टी मेरी रग-रग में बसी है। बेटा गलती करता है तो मां डांटती है मायावती मेरी मां है।
बता दें कि, बहुजन पार्टी की पथरिया विधायक राम बाई परिहार ने नागरिकता बिल CAA का खुलकर समर्थन क्या किया विधायक रामबाई का बयान उनके गले की हड्डी बन गया। BSP सुप्रीमो मायावती ने जैसे ही रामबाई का बयान सुना तुरन्त ट्वीट कर रामबाई को निष्कासित करने की बात कही। इस पर दबंग विधायक जो अक्सर अपने बयानों के लिए जानी जाती है उन्होंने देर ना करते हुए पैंतरा बदला और अपने बोल वापस लेते हुए मायावती को अपनी मां कहकर संबोधित किया और कहा कि, 'बेटा गलती करता है तो मां डांटती है मैंने पहले भी गलती की। तब भी मुझे बहनजी ने माफ किया था अब भी की वे मुझे माफ देगीं।' बहुजन समाज पार्टी मेरी रग रग में बसी है जिसे छोड़कर में कही नहीं जा सकती।
Related Story

53 तीर्थयात्रियों वाली बस पलटी, सबरीमाला यात्रा से लौटते समय बड़ा हादसा, मची चीख-पुकार

IAS संतोष वर्मा का बयान पर स्पष्टीकरण,अंबेडकर ने जातिवाद खत्म करने के लिए समाज में रोटी-बेटी...

‘यदि वे मस्जिद बनाने की सोचेंगे तो हम राम मंदिर का संकल्प लेंगे’ विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर...

आम आदमी पार्टी नेताओं की नहीं, जनता की पार्टी है : केजरीवाल

'मेरा प्रदर्शन जरुर देखना…’ हादसे से पहले पिता से बोले थे शहीद कैप्टन, ऐसे मिली परिवार को दुखद खबर!

महाकाल मंदिर में माथा टेक बोले मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति, ये मेरा सौभाग्य कि ऊपर से मुझे बुलावा आया

‘मेरा नाम ज्योति है, अंधेरा नहीं होने दूंगा’- सिंधिया, कांग्रेस का नाम लिए बिना बोले- 2015 में...

पुलिस आरक्षक की पत्नी बोली- मेरे पति के किसी और महिला से अवैध संबंध, FIR दर्ज

पाकिस्तानी महिला ने PM मोदी से मांगी मदद, बोली- मेरा पति पाकिस्तानी होने के बाद भी इंदौर में रह...

फेमस हास्य कलाकार राजपाल यादव पहुंचे बागेश्वर धाम, बोले-ये धाम छुआछूत, आडंबर असमानता से...