CAA पर बयान से पलटी BSP विधायक, बोलीं- बहुजन समाज पार्टी मेरी रग रग में बसी है
Edited By meena, Updated: 29 Dec, 2019 03:37 PM

सीएए का समर्थन करने वाली बसपा विधायक रामबाई अपने बयान से पलट गई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा से हटकर नहीं रह सकती। पार्टी मेरी रग-रग में बसी है। बेटा गलती करता है तो मां डांटती है...
दमोह(इमित्याज़ चिश्ती): सीएए का समर्थन करने वाली बसपा विधायक रामबाई अपने बयान से पलट गई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा से हटकर नहीं रह सकती। पार्टी मेरी रग-रग में बसी है। बेटा गलती करता है तो मां डांटती है मायावती मेरी मां है।
बता दें कि, बहुजन पार्टी की पथरिया विधायक राम बाई परिहार ने नागरिकता बिल CAA का खुलकर समर्थन क्या किया विधायक रामबाई का बयान उनके गले की हड्डी बन गया। BSP सुप्रीमो मायावती ने जैसे ही रामबाई का बयान सुना तुरन्त ट्वीट कर रामबाई को निष्कासित करने की बात कही। इस पर दबंग विधायक जो अक्सर अपने बयानों के लिए जानी जाती है उन्होंने देर ना करते हुए पैंतरा बदला और अपने बोल वापस लेते हुए मायावती को अपनी मां कहकर संबोधित किया और कहा कि, 'बेटा गलती करता है तो मां डांटती है मैंने पहले भी गलती की। तब भी मुझे बहनजी ने माफ किया था अब भी की वे मुझे माफ देगीं।' बहुजन समाज पार्टी मेरी रग रग में बसी है जिसे छोड़कर में कही नहीं जा सकती।
Related Story

रात 12 बजे चीखों की आवाज़, वो आई और मेरे परिवार को मेरी आंखों के सामने... मासूम बोला- 'मैं रोया...

कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर का विवादित बयान, कहा- जो मर्द थे जंग में गए, जो हिजड़े थे संघ में...

'मैं ज़हर खाने वाला था...' कैंटीनकर्मी की पिटाई पर विधायक का बेशर्म बयान, कहा- 'माफी नहीं मांगूंगा'

सावधान! बस एक क्लिक और खाली हो सकता है आपका बैंक खाता! ये मैसेज आपको कर सकता है बर्बाद

कब्रिस्तान का गेट फांदकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने कब्रिस्तान पहुंचे CM उमर अब्दुल्ला, बोले- मेरे...

'Hi, beautiful', पत्नी की तारीफ पर भड़का शख्स, बोला- मेरी Wife को ऐसा मत कहो; और फिर जो हुआ...

रॉबर्ट वाड्रा की बड़ी मुश्किलें, ED ने कसा शिकंजा तो राहुल गांधी बोले- 'मेरे जीजाजी को परेशान किया...

"वो साकिब के साथ घूमती है..." वीडियो में Live आकर पति ने खोले राज़, बोला- 'मेरी पत्नी...'

UP Police की ट्रेनिंग ने छुड़ाए पसीने, 5 ट्रेनी बोले- 'ये नौकरी हमारे बस की नहीं'; सेना के जवान...

'बिहार बन गया है Crime Capital of India', राहुल गांधी बोले- CM नीतीश बस अपनी कुर्सी बचा रहे