मरीन ड्राइव से लेकर रिवर फ्रंट तक, 26 बड़े प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी, 429 करोड़ का ये प्रोजेक्ट बदल देगा CG की तस्वीर

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 01 Dec, 2025 07:50 PM

chhattisgarh approves 429 crore mega urban projects under cm nagarotthan scheme

छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरों को आधुनिक, व्यवस्थित और आइकॉनिक स्वरूप देने के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है। पहले चरण में 13 नगर निगमों में 429.45 करोड़ रुपए की लागत से 26 मेगा...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरों को आधुनिक, व्यवस्थित और आइकॉनिक स्वरूप देने के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है। पहले चरण में 13 नगर निगमों में 429.45 करोड़ रुपए की लागत से 26 मेगा प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति मिली है। इन प्रोजेक्ट्स में मरीन ड्राइव विस्तार, हाइटेक बस स्टैंड, गौरव पथ, ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरियम, सड़क चौड़ीकरण, बाइपास, जलापूर्ति सुदृढ़ीकरण और रिवर फ्रंट जैसी योजनाएँ शामिल हैं।

सरकार ने इस योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। कई कार्यों के लिए फर्मों को कार्यादेश भी जारी कर दिए गए हैं और कुछ परियोजनाओं का भूमिपूजन हो चुका है।

मुख्यमंत्री बोले: शहरों के सतत विकास का रोडमैप तैयार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ के शहरों को “आधुनिक, सुंदर और जीवंत” बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यह योजना शहरों की “सूरत और सीरत” दोनों बदलने की क्षमता रखती है। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बताया कि योजना को चरणबद्ध रूप से सभी नगरीय निकायों में लागू किया जाएगा। इसके तहत फ्लाईओवर, बाइपास, सर्विस लेन, अंडरपास, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, उद्यान, ऑडिटोरियम और रिवर फ्रंट जैसे आइकॉनिक प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता दी जा रही है।

  • मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना में शामिल प्रमुख कार्य
  • मुख्य सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण
  • बाइपास रोड और सर्विस लेन
  • फ्लाईओवर और अंडरपास
  • जलप्रदाय एवं सीवरेज नेटवर्क
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
  • स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं ऑडिटोरियम
  • रिवरफ्रंट डेवलपमेंट
  • भव्य उद्यान एवं पर्यटन स्थलों का विकास

कार्य की प्रगति की मॉनिटरिंग कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति करेगी।

जिलेवार बड़े कार्यों की सूची

  • रायपुर – 91.27 करोड़ के 4 कार्य, 18 रोड जंक्शन्स का विकास, जलापूर्ति सुदृढ़ीकरण, महादेव घाट पुनरुद्धार (फेज-1), 40 करोड़ का टेक्निकल टावर
  • रायगढ़ – 64.66 करोड़ के 3 कार्य, मरीन ड्राइव विस्तार, ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल उन्नयन
  • बिलासपुर – 57.92 करोड़ के 9 कार्य, अशोक नगर–बिरकोनी रोड चौड़ीकरण, अटल पथ निर्माण, कई सड़क एवं नाला निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन
  • कोरबा – गौरव पथ के लिए 36.55 करोड़
  • धमतरी – 24.64 करोड़, नया हाइटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम निर्माण
  • जगदलपुर – 19.95 करोड़, मार्ग चौड़ीकरण, दलपत सागर सौंदर्यीकरण
  • बीरगांव – 24.75 करोड़
  • चिरमिरी – 14.84 करोड़
  • अंबिकापुर – 13.99 करोड़
  • भिलाई-चरोदा – 29.43 करोड़
  • दुर्ग – 9.84 करोड़
  • रिसाली – 17.33 करोड़


यह योजना छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों को स्मार्ट, सुगम और पर्यावरण-हितैषी बनाने की दिशा में राज्य सरकार की सबसे बड़ी पहल के रूप में देखी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!