Edited By Vikas Tiwari, Updated: 17 Jan, 2026 04:52 PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि पंचायत प्रतिनिधियों के अध्ययन भ्रमण से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बस्तर संभाग के जिला पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत महाराष्ट्र के...
रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि पंचायत प्रतिनिधियों के अध्ययन भ्रमण से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बस्तर संभाग के जिला पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत महाराष्ट्र के अध्ययन भ्रमण के लिए मुख्यमंत्री निवास से रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर पंचायत प्रतिनिधियों के दल को रवाना किया और सभी को सफल एवं सुरक्षित यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अध्ययन भ्रमण के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को अन्य राज्यों की बेहतर कार्यप्रणालियों और नवाचारों की जानकारी मिलेगी, जिसका सीधा लाभ छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भ्रमण केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सांस्कृतिक आदान-प्रदान, संवाद, विचार-विमर्श और पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे बस्तर और छत्तीसगढ़ की पहचान के रूप में राज्य के पर्यटन, संस्कृति, जनहितैषी योजनाओं, सुशासन और पारदर्शी प्रशासन की जानकारी भी अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ साझा करें।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भी पंचायत प्रतिनिधियों को एक्सपोज़र विज़िट के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के अध्ययन भ्रमण से छत्तीसगढ़ की पंचायत राज व्यवस्था और अधिक मजबूत, प्रगतिशील और विकासोन्मुख बनेगी। गौरतलब है कि पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के तहत बस्तर संभाग के जिला पंचायतों के 60 निर्वाचित प्रतिनिधियों और नोडल अधिकारियों को 18 से 23 जनवरी 2025 तक महाराष्ट्र (मुंबई) भेजा जा रहा है। इस दौरान प्रशिक्षण सत्रों के साथ महाराष्ट्र की उत्कृष्ट पंचायतों का भी भ्रमण कराया जाएगा। आगामी चरणों में राज्य के अन्य संभागों के पंचायत प्रतिनिधियों को भी इस प्रकार के अध्ययन भ्रमण पर भेजा जाएगा।
इस अवसर पर विधायक लता उसेंडी, विधायक मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संचालक प्रियंका महोबिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।