Farmers' Protest: DAP के लिए किसानों का हल्लाबोल, किया चक्काजाम, रबी की फसल को खतरा

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 22 Oct, 2025 05:25 PM

dap shortage in khandwa farmers block roads rabi crop at risk

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में किसानों की खाद की समस्या गंभीर रूप ले रही है। रबी की तैयारियों के बीच डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हो गए और बुधवार को खाद विपणन केंद्र पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर, एसडीएम...

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में किसानों की खाद की समस्या गंभीर रूप ले रही है। रबी की तैयारियों के बीच डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हो गए और बुधवार को खाद विपणन केंद्र पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर, एसडीएम और एडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी। इसके बाद किसानों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।

किसानों का कहना है कि चार दिन पहले भी उन्हें खाद नहीं मिली थी। रबी की फसल की तैयारी के लिए किसान रात-दिन लाइन में खड़े हैं, लेकिन डीएपी की उपलब्धता न होने के कारण उनका गुस्सा फूट पड़ा। फूलचंद नामक किसान ने बताया, अब हमें रबी की फसल की तैयारी कैसे करनी है?

डीएपी की कमी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता की जा रही है। गुरुवार को डीएपी का नया स्टॉक रैक पर उतारा जाएगा। डीएपी के साथ ही किसानों से अपील की गई है कि अन्य वैकल्पिक खाद का भी उपयोग करें, जिससे खाद की कमी से फसल प्रभावित न हो।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!