विश्व प्रसिद्ध क़व्वाल और प्ले बैक सिंगर उस्ताद फ़रीद साबरी का निधन,62 साल की उम्र में  ली अंतिम सांस

Edited By Des raj, Updated: 21 Apr, 2021 09:17 PM

death of world famous qawwal and play back singer ustad farid sabri

विश्व प्रसिद्ध क़व्वाल और प्ले बैक सिंगर, पद्मश्री से सम्मानित उस्ताद क़व्वाल हाजी फ़रीद साबरी का निधन हो गया है। अचानक  ह्र्दयगति रुक जाने से वो दुनिया छोड़ गए। 1 अक्टूबर 1962 को जन्मे  साबरी साहब ने आज सुबह 62 साल की उम्र में आखरी सांस ली ।राष्ट्रीय...

जयपुर :- विश्व प्रसिद्ध क़व्वाल और प्ले बैक सिंगर, पद्मश्री से सम्मानित उस्ताद क़व्वाल हाजी फ़रीद साबरी का निधन हो गया है। अचानक  ह्र्दयगति रुक जाने से वो दुनिया छोड़ गए। 1 अक्टूबर 1962 को जन्मे  साबरी साहब ने आज सुबह 62 साल की उम्र में आखरी सांस ली ।राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय मंचो पर प्रोग्राम देने वाले साबरी ब्रदर्स को कई सम्मान हासिल हुए । जयपुर के रहने वाले फ़रीद साबरी और उनके जोड़ीदार साबरी ब्रदर्स को पद्मश्री सम्मान भी हासिल हुआ था।

PunjabKesari

उनके निधन की खबर लाखों चाहने वालों के लिए दुखी करने वाली है। साबरी साहब ने अपने पुस्तैनी मकान मथुरा वालों की हवेली में आख़री साँस ली। दोपहर 1 बजे जयपुर के घाट गेट कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ख़ाक किया गया।  फ़िल्म हिना ,परदेश, सिर्फ तुम जैसी फिल्मों में अपनी जादुई आवाज़ बिखेरी थी ।फ़रीद साबरी, उनके पिता उस्ताद सईद साबरी और छोटे भाई अमीन साबरी की जोड़ी सारे देश में प्रसिद्ध थी । जिन्हें  क़व्वाल साबरी ब्रदर्स के नाम से शोहरत हासिल थी । संगीत की दुनिया का बड़ा  नाम था जिन्होंने लता मंगेशकर के अलावा और भी फिल्मी गायकों के साथ संगत की।  फ़िल्मी दुनिया के अभिनय सम्राट राज कपूर ने उन्हें फ़िल्म हिना में मौका दिया था । लता मंगेशकर के साथ गाया ‘देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये’ ने बुलंदियां हासिल कीं । लेकिन आज क़व्वाली किंग फ़रीद साबरी हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!