Edited By Desh sharma, Updated: 03 Sep, 2025 07:18 PM

बालाघाट से विधायक और अधिकारी के बीच तनातनी का मामला सामने आय़ा है। विधायक अनुभा मुंजारे पर डीएफओ ने गंभीर आरोप लगाकार सनसनी मचा दी है । वन विभाग की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने विधायक मुंजारे पर 2 से 3 लाख रुपए की डिमांड और धमकी का आरोप लगाया है
बालाघाट (हरीश लिल्हारे): बालाघाट से विधायक और अधिकारी के बीच तनातनी का मामला सामने आय़ा है। विधायक अनुभा मुंजारे पर डीएफओ ने गंभीर आरोप लगाकार सनसनी मचा दी है । वन विभाग की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने विधायक मुंजारे पर 2 से 3 लाख रुपए की डिमांड और धमकी का आरोप लगाया है । इतना ही नहीं जब DFO नेहा श्रीवास्तव ने विधायक की मांग मानने से इनकार किया कर दिया वो मुंजारे अपना आपा खो बैठी। आरोप है कि फिर विधायक ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और परिवार को टारगेट करने तक की धमकी दे डाली। इस पूरे मामले की शिकायत डीएफओ ने पीसीसीएफ भोपाल को पत्र के माध्यम से की है।
मैने DFO के पति के खिलाफ शिकायत की है-मुंजारे
वंही इस मामले में विधायक मुंजारे ने अपना पक्ष रखते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। विधायक मुंजारे ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि डीएफओ नेहा श्रीवास्तव मानसिक दिवालियापन की शिकार है।
मानहानि का मामला करुंगी-मुंजारे
मुंजारे ने कहा कि उन्होंने उनके पति अधर गुप्ता, जो दक्षिण वन मंडल सामान्य में डीएफओ के पद पर पदस्थ है, उनके खिलाफ मैंने बाघ की मौत का लेकर लापरवाही बरतने पर शिकायत की है। इस मामले में अभी एसटीएफ की जांच चल रही है। इसी वजह से मेरी आवाज को दबाने के लिए उनकी पत्नी नेहा श्रीवास्तव ने ये अनर्गल आरोप लगाए गए हैं। मैं किसी भी कीमत पर लगाए गए आरोपों को बर्दाश्त नहीं करुंगी।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 16 अगस्त का बताया जा रहा है जहाँ फारेस्ट के रेस्ट हॉउस मे विधायक अनुभा मुंजारे ने डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को मिलने बुलाया था। इसी दौरान पैसे की डिमांड की गई, डिमांड पूरी नही होने पर दोनों के बीच कहा सुनी हुई। डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने पीसीसीएफ को पत्र लिखकर शिकायत की है और विभागीय अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया है। लिहाजा विधायक और DFO के बीच ये तनातनी कहां तक पहुंचती है देखने वाली बात होगी। जहां डीएफओ गंभीर आरोप लगाकर विधायक पर सवालिया निशान लगा रही है वहीं विधायक ने भी मोर्चा खोल दिया है।