जशपुर के स्कूलों में डिजिटल क्रांति: मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 5 करोड़ का एमओयू, 206 इंटरएक्टिव पैनल लगेंगे

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Dec, 2025 01:42 PM

digital education boost in jashpur schools mou signed in cm s presence

जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की मौजूदगी में आज बगिया में जिला प्रशासन जशपुर, एसईसीएल और ईडीसीआईएल के बीच त्रिपक्षीय समझौता (एमओयू) संपन्न हुआ। इस एमओयू...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की मौजूदगी में आज बगिया में जिला प्रशासन जशपुर, एसईसीएल और ईडीसीआईएल के बीच त्रिपक्षीय समझौता (एमओयू) संपन्न हुआ। इस एमओयू का उद्देश्य जिले के सरकारी स्कूलों में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

समझौते पर जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर  रोहित व्यास, एसईसीएल की ओर से जनरल मैनेजर  सी.एम. वर्मा तथा ईडीसीआईएल की ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर  विकास सहरावत ने हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री  साय ने इस अवसर पर कहा कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा को अधिक रोचक, प्रभावी और उपयोगी बनाना आज की जरूरत है। इससे ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों के बच्चों को भी शहरों के समान बेहतर शैक्षणिक संसाधन मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में नवाचार, जिज्ञासा और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देगी।

एमओयू के तहत जशपुर जिले के चयनित शासकीय विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से इंटरएक्टिव पैनल स्थापित किए जाएंगे। इन पैनलों के माध्यम से शिक्षक डिजिटल कंटेंट, वीडियो, प्रेजेंटेशन और ई-लर्निंग संसाधनों का उपयोग कर पढ़ाई को अधिक सरल और प्रभावी बना सकेंगे। साथ ही पैनलों के प्रशिक्षण, संचालन और नियमित मेंटेनेंस की व्यवस्था भी की जाएगी। इस परियोजना के लिए एसईसीएल द्वारा सीएसआर मद से 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसके अंतर्गत जिले के शासकीय विद्यालयों में कुल 206 इंटरएक्टिव पैनल लगाए जाएंगे। कलेक्टर  रोहित व्यास ने इस पहल के लिए एसईसीएल और ईडीसीआईएल का आभार जताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!