Edited By meena, Updated: 11 Apr, 2022 12:43 PM

बढ़ती महंगाई को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से पूछा कि आपके घर में महंगाई है कि नहीं?...इस पर कोई जबाव न पाकर दिग्विजय सिंह आपा खो बैठे और बोले कि महंगाई भाजपा नेता और भाजपा दलालों के घर में...
ग्वालियर(अंकुर जैन): बढ़ती महंगाई को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से पूछा कि आपके घर में महंगाई है कि नहीं?...इस पर कोई जबाव न पाकर दिग्विजय सिंह आपा खो बैठे और बोले कि महंगाई भाजपा नेता और भाजपा दलालों के घर में नहीं है, इसके अलावा समूचे देश में महंगाई की मार है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब सब जगह महंगाई दिख रही है, महंगाई चरम सीमा पर है। फिर बीजेपी को क्यों नही दिख रही है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान वो युवक कांग्रेस के हल्ला बोल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।