शर्मसार हुई MP पुलिस ! 15 हजार वसूली लेकर मसाज पार्लर में धंधा करवा रहा था हवलदार

Edited By meena, Updated: 14 Jan, 2025 06:35 PM

gwalior business was going on under the guise of a massage parlor

ग्वालियर में शहर में एक जाने माने मसाज पार्लर पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान कई बड़े खुलासे हुए...

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में शहर में एक जाने माने मसाज पार्लर पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान कई बड़े खुलासे हुए। जहां मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा जोरों से चल रहा था, वहीं मैनेजर ने दावा किया है कि पुलिस इसमें 15 हजार महीना वसूली लेती थी। मैनेजर का दावा किया कि उसे पैसा थमा कर बेफ्रिक हो जाते थे कि पुलिस उनके धंधे की तरफ आंख उठाकर नहीं देखेगी इसलिए पार्लर के अलावा होटल और दूसरे ठिकानों पर भी लड़कियों की सप्लाई का काम शुरू किया था। देह कारोबार के धंधे में पुलिस की सांठगांठ सामने आने पर एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने हवलदार को सस्पेंड और विश्वविद्यालय थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है।

PunjabKesari

एसपी को जानकारी मिली थी कि विश्वविधालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर सिटी सेंटर में "द हैलिंग हैंड मसाज थैरेपी" के नाम से चल रहे मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा है। ऐसे में दबिश देने के लिए पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची और युवती से बातचीत की।

PunjabKesari

दबिश में पार्लर के अंदर 6 युवतियां, अय्याशी करने आए ग्राहक जितेंद्र राजपूत और संकेत बंसल के अलावा पार्लर का मालिक प्रीतेश चौरसिया निवासी मॉडल टाऊन और मैनेजर देवेंद्र शर्मा निवासी दहीसर मुंबई को गिरफ्तार किया।

PunjabKesari

इसके बाद प्रीतेश और देवेंद्र ने खुलासा किया मसाज का काम तो सिर्फ दिखावा है। असली धंधा तो वेश्यावृति का था। इसी में कमाई थी। पार्लर खुलने के कुछ दिन बाद ही विश्वविद्यालय थाने के हवलदार मनोज शर्मा ने आकर हफ्ता वसूली तय की थी। मनोज बीट प्रभारी होने का हवाला देकर हर महीने 15 हजार रुपया ले जाता था। और कोई कार्रवाई नहीं होने का भरोसा देता था। उन्हीं के दम पर उनका देह व्यापार का कारोबार चल रहा था।

PunjabKesari

देह कारोबारियों से हवलदार मनोज शर्मा की सांठगांठ को एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने जांच में सही पाया है। और इसमें विश्वविद्यालय टीआई उपेन्द्र छारी की भूमिका भी संदिग्ध मानी है। देर रात एएसपी लालचंदानी ने जांच रिपोर्ट एसपी यादव को पेश की थी। इस आधार पर एसपी यादव ने हवलदार मनोज शर्मा को सस्पेंड और टीआई छारी को लाइन भेजने के आदेश जारी किया और विभागिया कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!