महाकाल लोक में अर्धनग्न युवक ने बनाई रील, कार्रवाई की तैयारी में मंदिर समिति

Edited By meena, Updated: 24 Sep, 2025 03:04 PM

half naked youth shoots reel in mahakal lok temple committee prepares for actio

उज्जैन के महाकाल लोक में एक युवक द्वारा अर्धनग्न अवस्था में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है...

उज्जैन (विशाल ठाकुर) : उज्जैन के महाकाल लोक में एक युवक द्वारा अर्धनग्न अवस्था में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर 'गोलू बंजारा' नामक अकाउंट से पोस्ट की गई इस रील में युवक केवल केसरिया धोती पहने नजर आ रहा है और वह महाकाल लोक परिसर में बॉडी दिखाते हुए अलग-अलग पोज़ देता दिखाई देता है।वीडियो में कई महिला श्रद्धालुओं की नजरें युवक पर जाती है। वे देखकर दूसरी तरफ मुंह कर लेती है, जबकि कुछ लोग युवक के साथ सेल्फी भी लेते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद मंदिर समिति ने युवक पर कार्रवाई की बात कही है।

PunjabKesari

हालांकि परिसर में रील बनाने पर प्रतिबंध है और क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन वायरल वीडियो में कुछ गार्ड खुद युवक के साथ सेल्फी लेते नजर आए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं। मंदिर प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

PunjabKesari

मंदिर सह प्रशासक आशीष पलवाडिया ने जानकारी दी कि सुरक्षा एजेंसी ने युवक के खिलाफ महाकाल थाने में लिखित शिकायत दी है। युवक ने विवाद बढ़ने के बाद अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो हटा लिया है। सह प्रशासक ने बताया कि महाकाल मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के वीडियो शूट के लिए समिति से पूर्व अनुमति आवश्यक है (मीडिया को छोड़कर), साथ ही ₹50,000 शुल्क निर्धारित है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!