Edited By Vikas Tiwari, Updated: 04 Sep, 2025 06:08 PM

राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शादीशुदा शख्स ने मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को तलाकशुदा बताकर प्रोफाइल बनाया और दो महिलाओं से दोस्ती की। आरोपी ने दोनों को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और कुल 85 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने...
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शादीशुदा शख्स ने मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को तलाकशुदा बताकर प्रोफाइल बनाया और दो महिलाओं से दोस्ती की। आरोपी ने दोनों को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और कुल 85 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अविनाश प्रजापति है। उसने शादी डॉट कॉम पर तलाकशुदा और स्टील कारोबारी बताकर प्रोफाइल बनाया। उसकी फैक्ट्री छत्तीसगढ़ में बताई गई थी।आरोपी की साइट के जरिए एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने शादी का वादा किया। इसी दौरान उसने बिजनेस बढ़ाने के नाम पर महिला से 40 लाख रुपए लिए।
बैंक क्लर्क को भी फंसाया
इसी तरह भोपाल की एक प्राइवेट बैंक में काम करने वाली तलाकशुदा महिला भी आरोपी के संपर्क में आई। आरोपी ने उससे भी शादी का वादा किया और बिजनेस में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपए कैश व 5 लाख की जूलरी ठग ली। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने दोनों महिलाओं से रेप किया। इतना ही नहीं, आरोपी की पत्नी ने उनके वीडियो बनाए और शादी से मुकरने के बाद महिलाओं को उन्हीं वीडियो से डराया। जब भी पत्नी से मिलवाता था तो उसे अपनी मां बताता था।

मामला दर्ज
दोनों पीड़ित महिलाओं ने संयुक्त रूप से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अवधपुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।