Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2025 01:03 PM

तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।
बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। दयालबंद इलाके के होटल इंटरसिटी के सामने गली में संचालित क्लाउड स्पा से पुलिस ने महिला मैनेजर सहित छह युवतियों को हिरासत में लिया। जांच में पता चला है कि यहां मसाज की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा था।
मसाज के नाम पर बुलाकर किया गया शोषण
सिटी कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि लंबे समय से इस स्पा सेंटर की गतिविधियों पर संदेह जताया जा रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को दबिश दी गई। यहां मौजूद युवतियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला मैनेजर गोल्डी उन्हें मसाज का काम दिलाने के बहाने बुलाती थी। बाद में अधिक पैसे का लालच देकर उन्हें गलत काम करने के लिए मजबूर किया गया।
आपत्तिजनक सामग्री जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। सभी गिरफ्तार युवतियां दूसरे जिलों की रहने वाली हैं और यहां रोजगार की तलाश में आई थीं।
शहर में तेजी से बढ़ रहे स्पा सेंटरों पर सवाल
बिलासपुर शहर में पिछले कुछ वर्षों में स्पा और मसाज सेंटरों की संख्या लगातार बढ़ी है। कई बार इन प्रतिष्ठानों के जरिए अवैध गतिविधियों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इसी वजह से एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि शहर में ऐसे रैकेट पनप न सकें।
फिलहाल पुलिस युवतियों और मैनेजर से पूछताछ कर रही है। उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।