Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2025 09:44 AM

सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में हुई चोरी की 4 घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में हुई चोरी की 4 घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.एसडीओपी राहुल कुमार सैयाम के निगरानी में चितरंगी थाना प्रभारी ने चोरी के मामलों की जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. मुखबिरों की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच चोरी की अलग अलग घटनाओं में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
चितरंगी पुलिस ने चोरी हुए माल भी आरोपियों के पास से बरामद किए हैं.जिनकी कुल कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है.पुलिस द्वारा बरामद किए गए माल में चांदी के जेवर,3 आलमारी,कुर्सियां,पर्दे, टेबल,कंप्यूटर,टीवी,एक मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक शामिल हैं.
चितरंगी थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि इन घटनाओं के अलावा एक अन्य मामले में 315 बोर के कट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने बताया कि संदिग्ध कमलेश बसोर के सूदा से चितरंगी की तरफ कट्टा लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई थी.घेराबंदी कर आरोपी के बाइक से पुलिस ने कट्टे के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 1 विधि विरुद्ध बालक भी शामिल है।