सिंगरौली समेत प्रदेशभर में EOW व GST विभाग की संयुक्त छापेमारी, 20 करोड़ का कर अपवंचन उजागर

Edited By meena, Updated: 03 Sep, 2025 03:13 PM

joint raids by eow and gst department across the state including singrauli

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार (02 सितंबर 2025) को बड़े स्तर पर...

भोपाल/सिंगरौली (इजहार खान) : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार (02 सितंबर 2025) को बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए सिंगरौली सहित प्रदेश के लगभग 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्यवाही में करीब 20 करोड़ रुपये के जीएसटी अपवंचन का मामला सामने आया है।

सूत्रों के मुताबिक, बैढ़न (जिला सिंगरौली) निवासी कर सलाहकार अनिल कुमार शाह पर आरोप है कि उन्होंने कई फर्मों के जरिये फर्जी इनवॉइस बनवाकर बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) उपलब्ध कराया। बदले में उन्होंने भारी आर्थिक लाभ व कमीशन अर्जित किया। जांच में सामने आया कि बिना वास्तविक माल या सेवाओं की आपूर्ति किए ही फर्मों ने इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त किया, जिससे शासन को लगभग 20 करोड़ रुपये की राजस्व क्षति हुई।

संयुक्त टीम को छापेमारी के दौरान संदिग्ध लेन-देन और फर्जी बिलिंग से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल डाटा मिले हैं। फिलहाल जब्त दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि जांच पूरी होने के बाद कर अपवंचन की वास्तविक राशि और भी अधिक हो सकती है।

इस बड़ी कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक EOW रीवा डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर और असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी दीप खरे कर रहे हैं। इनके साथ निरीक्षक हरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक पवन राज, उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रआर सत्य नारायण मिश्रा, प्रआर घनश्याम त्रिपाठी, आर संतोष मिश्रा, आर अमित दुबे सहित सायबर सेल मुख्यालय भोपाल के प्रआर सुनील कुमार मिश्रा, प्रआर राकेश यादव एवं जीएसटी विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रारंभिक पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। टीम लगातार संबंधित फर्मों और व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई आने वाले दिनों में प्रदेश में हुए कर अपवंचन का बड़ा जाल उजागर कर सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!