Edited By meena, Updated: 27 Aug, 2025 05:52 PM

इंदौर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा नाथ प्रकरण से जुड़े एक और आरोपी को दबोच लिया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा नाथ प्रकरण से जुड़े एक और आरोपी को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश के रूप में हुई है, जो लंबे समय से ब्राउन शुगर सप्लाई करता आ रहा था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सीमा नाथ, आकाश से ही ब्राउन शुगर खरीदकर शहर में खपाती थी। कुछ दिन पहले पुलिस ने सीमा नाथ के घर से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और 48 लाख से अधिक कैश बरामद किया था।
ये भी पढ़ें: “इति” ने कर दी थी “अति”! सारे खर्चे उठाने के बाद भी शराब कारोबारी भूपेंद्र को कर रही थी ब्लैकमेल! 25 लाख नगद और फ्लैट का खेल !
इसके बाद से ही पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही थी। जांच में यह भी सामने आया है कि आकाश पर पहले से आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें चोरी, मारपीट और नशे के कारोबार से जुड़े केस शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि सीमा और आकाश मिलकर लंबे समय से शहर में नशे का धंधा चला रहे थे।फिलहाल आकाश से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी नाम सामने आएंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह इंदौर समेत आसपास के क्षेत्रों में फैला हुआ है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इंदौर पुलिस ने साफ किया है कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और लगातार छापेमारी कर इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

ये है पूरा मामला
दरअसल, जुलाई 2025 को रवि उर्फ काला रघुवंशी को ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया था। उसने सीमा नाथ का जिक्र किया था जिसकी निशानदेही पर 24 अगस्त को पुलिस ने सीमा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सीमा के घर से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और नगदी बरामद की थी। सीमा नाथ के कब्जे से करीब 516 ग्राम (लगभग आधा किलो) ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई। सीमा सस्ते दामों पर ब्राउन शुगर खरीदती थी और दोगुने दामों पर बेचती थी। वह घर पर ही इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौलकर टोकन के रूप में नशेड़ियों तक ड्रग्स पहुंचाती थी। सूत्रों की मानों तो पुलिस से बचने के लिए सीमा ने घर में सांप पाल रखे थे, पुलिस को आता देख वह उन्हें खुला छोड़ देती थी। सीमा नाथ ने नाबालिग बच्चों की एक गैंग बना रखी थी जो ड्रग्स सप्लाई में उसकी मदद करती थी।