Edited By Desh sharma, Updated: 26 Aug, 2025 07:14 PM

पिछले दिनों दिल्ली में हुई संघ प्रमुख मोहन भागवत और शिवराज चौहान की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म था।इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब खुद केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने इसका खुलासा किया है ।
ग्वालियर( अंकुर जैन): पिछले दिनों दिल्ली में हुई संघ प्रमुख मोहन भागवत और शिवराज चौहान की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म था।इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब खुद केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने इसका खुलासा किया है ।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर शिवराज सिंह ने पत्रकारों के सामने हाथ जोड़ लिए। हाथ जोड़कर शिवराज चौहान ने कहा कि मैं एक ही बात कहता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री जी ने कृषि कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया है।
मेरे रोम-रोम में खेती और हर सांस में किसान-शिवराज
इस समय मेरे रोम-रोम में खेती और हर सांस में किसान है। चिड़िया की आंख की तरह एक ही लक्ष्य है कि कृषि उत्पादन कैसे बढ़े और ग्रामीण क्षेत्र का विकास कैसे हो। ग्वालियर पहुंचे शिवराज चौहान ने इस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चांओं पर विराम लगा दिया ।
किसानों की सेवा मेरे लिए पूजा है-शिवराज
आगे शिवराज चौहान ने कहा कि कैसे किसानों की आय बढ़े, इसके अलावा ना मैंने सोचा है ना मुझे किसी ने कहा है।और ना मैं कभी सोच सकता हूं, मैं कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री हूं। मैं पूजा की तरह यह काम कर रहा हूं। किसानों की सेवा मेरे लिए पूजा है, और यही पूजा में करते रहना चाहता हूं। इस तरह से शिवराज चौहान ने मोहन भागवत से बंद कमरे में हुई अटकलों पर भी फुल स्टाप लगा दिया और अपनी किसी भी नई भूमिका को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी साफ कह दिया कि उनका एकमात्र लक्ष्य किसानों की भलाई और उत्थान है